'डॉन 3' से प्रियंका चोपड़ा हुईं आउट, अब शाहरुख़ खान की रोमा बनेंगी मृणाल ठाकुर
इन दिनों एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म 'सीता रामम' की सक्सेस के बाद से ही सुर्ख़ियों में छा गई हैं.
खबर है की डॉन 3 में शाहरुख़ खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं.
शाहरुख़ खान की डॉन 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में जहाँ शाहरुख़ डॉन का रोल निभाएंगे वहीँ देखना ये है कि रोमा का रोल किसको मिलता है.
हाल ही मैं #askmrunal सेशन में एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्वीट किया, डॉन 3 साइन कर लो ना मैम, शाहरुख़ सर के साथ में रोमा के किरदार में. इस त्व्वेत का रिप्लाई करते हुए मृणाल ने लिखा 'सपना' (ड्रीम).
मृणाल ने ऋतिक के साथ फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था.
मृणाल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'पिप्पा', 'आँख मिचौली', 'गुमराह' और 'पूजा मेरी शान' शामिल हैं.