Uncategorized

GST : हिमाचल प्रदेश के जीएसटी संग्रह में 67 प्रतिशत का इजाफा

GST

GST :  शिमला। हिमाचल प्रदेश के वस्तु एवं सेवा कर (GST) में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ। राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,358 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हुआ जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 831 करोड़ रुपये था। राज्य में जून 2022 में 58 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 372 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ जो इससे पिछले वर्ष के समान माह में 235 करोड़ रुपये था। विभाग के अनुसार, यह वृद्धि करदाताओं के बीच कर भुगतान अनुपालन में सुधार और विभिन्न प्रशासनिक तथा नीतिगत प्रयासों के कारण संभव हुई है।


यहाँ पढ़े : knight frank : ग्राहकों के लिए सबसे वहनीय हैं अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई में मकान

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button