अन्तर्राष्ट्रीय

Andaman and Nicobar: द्वीप में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

पोर्ट ब्लेयर। Andaman and Nicobar द्वीप पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। द्वीप के उत्तर-पूर्व में 225 किमी पर डिगलीपुर में यह कंपन हुआ है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रही, केवल हलके झटके ही महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड की तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का नुकसान होने की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

Andaman and Nicobar
Earthquake tremors in Andaman and Nicobar Islands, know how much intensity was on Richter scale

पिछले महीने भी हिली थी अंडमान की धरती

अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले महीने भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। द्वीप के कैंपबेल बे में यह भूकंप आया था। हालांकि तब भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं रहीं थी। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड रही थी।

E-paper-http://www.divyasandesh.com

Read more-https://divyasandesh.in/national/what-will-be-the-strategy-of-congress-in-the-budget-session-of-parliament-important-meeting-started-at-sonia-gandhis-residence/

Related Articles

Back to top button