अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के बूस्टर डोज को किया अधिकृत

वॉशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सोमवार को 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक टीके के बूस्टर डोज को इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। इसके अलावा, एफडीए ने 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कहा है कि अब टीके के दोनों डोज लगवाने के पांच महीने बाद ही बूस्टर का डोज लिया जा सकेगा, जबकि पहले इसके लिए समय सीमा छह महीने तक तय थी।

एजेंसी ने माना है कि फाइजर-बायोएनटेक का बूस्टर डोज कोरोना के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ इसके कई अन्य संबंधित जोखिमों को भी कम करता है। एफडीए ने कहा कि किशोरों में बूस्टर डोज लगवाने के बाद कोई भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं देखी गई। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में इन दिनों कोरोना महामारी के नए स्वरूप ओमिक्रॉन में तेजी से बढ़ रहा है, अस्पतालों में भी लोग बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button