राष्ट्रीय

नौसेना प्रमुख की मौजूदगी में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ वायु स्क्वाड्रन 316, जानिए इसकी खासियत

पणजी। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार air squadron 316 की कमीशनिंग के लिए गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पहुंचे। इस दौरान उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में air squadron 316 को गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा में कमीशन किया गया। इस मौके पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि आज की गतिशील और जटिल सुरक्षा स्थिति में इस स्क्वाड्रन की परिचालन क्षमता हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा, संरक्षण और बढ़ावा देने की हमारी क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।

बता दें कि आईएनएएस 316 बोइंग पी-8एल का संचालन करेगा, जो एक मल्टी रेंज समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान है। भारतीय नौसेना ने 2013 में आठ पी-81 विमानों के पहले बैच का अधिग्रहण किया था। जो आईएनएस राजाली अरक्कोनम में तैनात हैं। INAS 316 को दुनिया के सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक के बाद ‘द कान्डोर्स’ नाम दिया गया है। स्क्वाड्रन के प्रतीक चिन्ह में एक कोंडोर को समुद्र के नीले विस्तार की खोज करते हुए दर्शाया गया है।

Read more:Bharat Bandh: केरल-बंगाल में दिखा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर, दिल्ली में बैंक दिखे सुनसान

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button