राष्ट्रीय

Coronavirus Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले, 11 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों (Coronavirus Updates ) में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के देश में 1088 मरीज मिले थे। कोरोना का डेली पाजिटिविटी दर अब 0.23 हो गई है।

इसी बीच कोरोना से 818 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,058 हो गई है। ये देश में कोरोना के कुल मामलों का 0.03 फीसद है। बता दें कि अब तक कुल 4,25,06,228 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.76 फीसद है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में बुधवार को Coronavirus Updates के 4,34,877 सैंपलों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक कुल 83,08,10,157 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। वीकली पाजिटिविटी दर भी अब 0.25 हो गई है।

Coronavirus
Coronavirus

कहां पहुंची वैक्सीनेशन की रफ्तार

इसी बीच देश में कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जा रही है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 186.22 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में कुल 14,48,876 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Read more:Ambedkar Jayanti 2022: पीएम मोदी ने कहा-आज देश के लिए बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button