राष्ट्रीय

30 march news: दिल्ली सीवर लाइन में फंसे तीनों श्रमिकों और रिक्शा चालक का शव बरामद

30 march news नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सीवर लाइन में उतरे तीन श्रमिक और रिक्शा चालक सहित चार शवों को बचाव दल ने बुधवार को बरामद कर लिया। गौरतरब है कि मंगलवार को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एमटीएनएल की भूमिगत तारों के मरम्मत कार्य के लिए तीन श्रमिक सीवर लाइन में उतरे थे बहुत देर तक बाहर नहीं आने पर उन्हें बचाने के लिए पास में खड़ा रिक्शा चालक भी सीवर लाइन में उतरा लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी बाहर नहीं निकल पाया। चारों लोगों की जहरीली गैस रिसने के कारण मौत हो गई।

30 march news
delhi sewer line

मृतकों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू, सूरज कुमार साहनी तथा रिक्शा चालक सतीश के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर एसपी बादली पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया बबाना रोड पर संजय गांधी ट्रांस्पोर्ट नगर में तीन निजी संविदा कर्मचारी केबल मरम्मत का कार्य करने के लिए सीवर लाइन में उतरे , लेकिन वहां से बाहर नहीं निकल पाए। दुर्घटना की जानकरी मिलने पर एक वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों तथा एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 30 march news

Read more:russia ukraine war:कीव और चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की वापसी फर्जी

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button