राष्ट्रीय

Hanuman jayanti:मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती पर 279 जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले

भोपाल। मध्यप्रदेश में Hanuman jayanti पर संवेदनशील माने जाने भोपाल समेत सभी शहरों और नगरों में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस और भंडारों का आयोजन किया गया और प्रशासनिक बंदोबस्त के चलते पूरी तरह शांति रही। जुलूस और भंडारों का आयोजन देर रात तक चलता रहा।

गृह और पुलिस विभाग के अधिकारी राजधानी भोपाल से स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे और मैदानी अमला भी पूरी तरह सजग और सतर्क रहकर तैनात रहा। इस बीच सभी समुदायों के लोगों ने भी समझदारी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाया।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश में Hanuman jayanti के 279 बड़े जुलूस और समस्त भंडारे उत्साह और श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से शनिवार की मध्य रात्रि तक सम्पन्न हुए। राज्य प्रशासन सभी 52 जिलों के प्रशासन से सतत संपर्क में रहा और कर्फ़्यूग्रस्त खरगोन समेत सभी जिलों में शांति रही।

यूनीवार्ता को विभिन्न जिलों से मिली सूचनाओं के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को देर रात तक मनाया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। रमजान का माह भी इन दिनों चल रहा है।

Read more:Birbhum Violence:भाजपा की तथ्यान्वेषी समिति ने बीरभूम हिंसा पर नड्डा को सौंपी रिपोर्ट

E-paper:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button