राष्ट्रीय

ओमिक्रॉनः सुप्रीम कोर्ट में दो सप्ताह तक वर्चुअल सुनवाई

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ बढ़ने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी।

सर्कुलर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सात अक्टूबर 2021 को जारी दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है। आज से दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्टूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button