राष्ट्रीय

स्वास्थ का हवाला देकर राहुल ने जांच टालने की मांग

Rahul Gandhi News : नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां श्रीमती सोनिया गाधी के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों का हवाला देकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर पूछताछ की अगली तिथि को स्थगित करने को कहा है। कांग्रेस के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिये कहा कि राहुल गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर शुक्रवार को तय पूछताछ के कार्यक्रम को सोमवार तक के लिए टालने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित मामलों में व्यस्त है। इस संबंध में ईडी के जवाब का इंतजार है।

यहाँ पढ़े :इतिहास के सबसे बड़ी खोज , मध्य प्रदेश में मिला डायनासौर का अंडा !

श्रीमती सोनिया गांधी का गंगाराम अस्पताल में कोविड से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। राहुल गांधी से सोमवार मंगलवार और बुधवार को हर रोज दस दस घंटे ईडी ने पूछताछ की है। उन्होंने गुरुवार को अपनी मां से मिलने जाने के लिए छूट मांगी थी और पूछताछ के लिये शुक्रवार का दिन तय किया गया था। श्री गांधी ने ईडी को लिखे पत्र में कहा कि वह शुक्रवार को पूछताछ में शामिल नहीं हो सकते और उन्हें मां की देखभाल के लिए कुछ दिन का समय दिया जाये। गौरतलब है कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर इन दिनों पूछताछ चल रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस मामले में मनी लांड्रिंग का कोई मामला नही है और यह सब राजनीति से प्रेरित है।

Rahul Gandhi News


ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button