राष्ट्रीय

शिकायत मिलने पर करेंगे ऐप पर कार्रवाई : नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राज्य में अब तक बुलीबाई ऐप के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इस प्रकार का ऐप बेहद निंदनीय है। नारी किसी भी वर्ग से हो, वो पूजनीय है।

इस ऐप के संबंध में अभी तक राज्य में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर कोई शिकायत मिलती है तो इस ऐप पर कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक कानून लेकर आई, उसके पीछे भी नारी सम्मान ही सबसे बड़ा विषय था। महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले दिनों एक वर्ग विशेष से जुड़ी कुछ प्रभावशाली महिलाओं की शिकायत पर इस ऐप का खुलासा किया है।

आरोप है कि इस ऐप पर इन प्रभावशाली महिलाओं समेत वर्ग विशेष की बहुत सी महिलाओं की फोटो अपलोड कर उनकी नीलामी लगाई जा रही थी। ऐप के निर्माताओं ने इन महिलाओं की फोटो उनकी जानकारी के बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त की थीं।

Related Articles

Back to top button