उत्तर प्रदेश

जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सदर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके 300 समर्थकों के ख्रिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी राज कॉलेज चंदन कुमार राय की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नदीम जावेद और उनके लगभग 300 समर्थक के खिलाफ कोविड-19 का उल्लंघन और आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नदीम के नेतृत्व में एक जुलूस नामांकन के लिए निकाला गया जिसके कारण शहर की यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई। कोतवाली चौराहे पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी भी की गई जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। पुलिस ने प्रत्याशी और उनके समर्थक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button