उत्तर प्रदेशलखनऊ

free health check up camp : निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं

free health check up camp : मोहनलालगंज लखनऊ समाज में लगातार अपने अथक प्रयासों से जागरूकता अभियान व हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने से लेकर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवा उपलब्ध कराने सहित तमाम मुद्दों पर अपने कार्यो से मानवता की मिसाल बनकर लोगो के दिलो में बसती जा रही जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नगर पंचायत मोहनलालगंज के गनेशखेड़ा गांव में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से विभिन्न रोगों से ग्रस्त तीन सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।

जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी व मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के गनेशखेड़ा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वैदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा तीन सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं निःशुल्क शिविर के माध्यम से बुखार पेट दर्द, सर दर्द, रक्तचाप, शुगर, जोड़ों का दर्द, गठिया एवं चर्म रोग श्वास रोग, अतिसार, पेचिश, कालरा, उल्टी और चर्म रोग जैसे तमाम रोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई

इस मौके पर सरदार पटेल इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर की सचिव डॉ स्नेह लता मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ किया और लोगों को अपना मार्गदर्शन देकर अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर डॉ स्नेह लता मिश्रा का ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय पांडे उर्फ सत्यम पांडे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर उन्हें राम दरबार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सचिव स्नेहलता सिंह द्वारा ट्रस्ट के कौशल विकास के दर्जनों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्यम पाण्डेय ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा गरीब असहाय व अन्य वर्गों के लिए कार्य करती रही है और भविष्य में भी ऐसे अनेकों सामाजिक कार्य करते गरीब असहायों की मदद करती रहेगी निःशुल्क शिविर में मुख्य रूप से समाजसेवी इकबाल अहमद ढोलू अशोक सिंह विनोद लोधी व नंद किशोर सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।

free health check up camp


यहाँ पढ़े:Road accident in india : सड़क दुघर्टना में घायल मुंशी का इलाज के दौरान मौत

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button