उत्तर प्रदेश

टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान फिर धरने पर बैठे

Lakhimpur News : लखीमपुर खीरी, 18 अगस्त उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में किसानों को कुचलने के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय धरना शुरु कर दिया।

तिकुनिया में पिछले साल आंदोलनरत किसानों को टेनी के पुत्र की कार से कथित रूप से कुचले जाने की घटना के बाद से किसान संगठन आंदोलन करते रहते हैं। लखीमपुर स्थित कृषि मण्डी समित में किसानाें ने धरना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन पंजाब, हरियाणा व राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड से किसानों का जुटना शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में किसान यहां एकत्र हो गयेे हैं।

किसान नेता योगेन्द्र यादव ने बताया कि बीस राज्यों से किसान इस धरने मे भाग लेंगे। उन्होंने तिकुनियां हत्या कांड में शहीद चार किसानों व पत्रकार की मौत को याद करते हुए कहा कि निर्दोष किसानों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किये गये किसानों को रिहा कर उनके विरुद्ध दायर किये गये मुकदमाें को वापस लेने की मांग करते हुए यह धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है। किसान नेता ने कहा कि सरकार सभी वायदों से मुकर गई है। उन्होंने कहा कि दस माह बीत जाने के बाद भी घटना की साजिश रचने वाले राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की अभी तक गिरफ्तारी न होना इस आन्दोलन का मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त तक चलने वाले इस आन्दोलन में बकाया गन्ना भुगतान का तत्काल भुगतान करने व सभी राज्यों के किसानों की समस्याएं भी मुख्य मुद्दा है। उन्हाेंने कहा कि जिला प्रशासन ने अभी तक किसानों काे मण्डी स्थल पर आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है, जो कि नियम विरुद्ध है।

Lakhimpur News


यहाँ पढ़े  : भारत के साथ शांतिपूर्ण सम्बन्ध बनाना चाहता है पाकिस्तान

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button