उत्तर प्रदेश

यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। श्री हसन को कूल्हे की चोट से उबर रहे थे कि इस बीच उन्हे कोरोना संक्रमण ने जकड़ लिया। परिजनो के अनुसार उन्हे डा राममनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। बुजुर्ग नेता का अंतिम संस्कार रविवार को अंबेडकरनगर जिले में उनके पैतृक गांव जलालपुर में किया जायेगा। दो जनवरी 1934 को जन्मे दिवंगत नेता ने राजनीति में आने से पहले 1958 में भारतीय पुलिस सेवा में अपने करियर से शुरूआत की थी। वर्ष 1994 में पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह राजनीति में आये। 1979 में विधानसभा और संसदीय चुनावों के दौरान, उन्हें एटा में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मेधावी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Back to top button