उत्तर प्रदेश

UP Government : दयानंद महाविद्यालय में छात्रों को टैबलेट किया गया वितरण

  • छात्रों के उत्थान के प्रति समर्पित है प्रदेश सरकार ::दिनेश सिंह

UP Government : बछरावां रायबरेली मौजूदा प्रदेश सरकार युवाओं तथा छात्रों के उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित है सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक युवा शिक्षित होकर समाज के अंदर अपना स्थान बनाए क्योंकि किसी भी देश के लिए उसका युवा ही सबसे बड़ी धरोहर होता है देश के प्रगति अथवा पतन का कारण युवा वर्ग होता है जिस मुल्क के अंदर पढ़ा-लिखा युवा बढ चढ़कर आगे आता है वह देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता है

यह उद्गार है उत्तर (UP Government) प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री तथा रायबरेली से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की जो उन्होंने बछरावां कस्बे के दयानंद महाविद्यालय में छात्रों को टैबलेट वितरण के दौरान व्यक्त किए श्री सिंह ने कहा आज मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मुझे इस महाविद्यालय के अंदर अपने क्षेत्र के छात्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई तथा भविष्य में यह विश्वास है कि छात्र इस टैबलेट के सहारे सबसे अच्छा ज्ञान अर्जित कर सकेंगे इस कार्यक्रम में 344 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव डॉ सीसी श्रीवास्तव डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव, रण बहादुर सिंह”रन्नू”,राजन सिंह राठौर, कुंवर वीरभान सिंह, सत्यम गुप्ता, सहित भारी संख्या में अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


यहाँ पढ़े:Ganja plant : पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button