राष्ट्रीय
इंदौर जिले में कोरोना के 327 नए मामले सामने आए
इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 327 नए मामले सामने आये है। आधिकारिक जानकारी अनुसार बीते 24 घंटे में 8824 संदेहियों के जांचे गए सैंपल में 327 संक्रमित सामने आए है। 48 उपचार संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या अब 820 तक जा पहुंची है। एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत भी दर्ज की गई है।
यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1397 तक जा पहुंची है। जिले में अब तक कुल 31,66,128 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए है। इनमें से सामने आये कुल 1,54,437 संक्रमितों में से उपचार के बाद 1,52,220 संक्रमित स्वस्थ करार दिए जा चुके है। इंदौर जिले में 3.27 प्रतिशत की रफ़्तार से 327 कोरोना संक्रमितों के एक दिन में सामने आए मामलों ने चौका दिया है।