उन्नाव में अखिलेश आज करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुये आज उन्नाव जिले में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सपा के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश मंगलवार को दिन में 11:20 बजे उन्नाव स्थित जीआईसी मैंदान पहुंचेंगे। यहां वह एक जनसभा को संबोधित कर जिले में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष दोपहर 01:00 बजे उन्नाव जिले के सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। सफीपुर में उनकी जनसभा मोहल्ला कजियाना में आयोजित की गयी है।
यहां से दिन में 02:00 बजे बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होने के लिये शांति राइस मिल स्थित मैदान पर पहुंचेंगे। इसके बाद अखिलेश शाम 04:00 बजे उन्नाव जिले की मोहान (सु.) विधानसभा सीट पर प्रचार के लिये जायेंगे। यहां वह उसरतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।