राष्ट्रीय
राजधानी के लाजपत राय मार्केट में लगी आग
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुुबह लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केंट में आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अनुसार लाजपत राय मार्केट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कुल 13 गाड़ियाें और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
श्री गर्ग ने कहा, “लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केट में तड़के आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर अब काबू पा लिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि इस आग में 80 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।