राष्ट्रीय

बच्चें टीका लगाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें-शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने यहां स्थित शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। श्री चौहान ने कहा कि सभी बे​टा-बेटियां वैक्सीन जरूर लगवा लें। ओमिक्रॉन के केस आ रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य इसी माह में 20 तारीख तक अपने बेटा-बेटियों को वैक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि हमें संयम से होश ना खोते हुए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आर्थिक गतिविधियां ना रुकें, बच्चों की पढ़ाई भी ना रुके, बाजार खुले रहें और हम कोरोना की लहर को हरा दें। श्री चौहान ने कहा कि देशभर में अब तक 140 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। आज से 15 से 18 साल के बेटा-बेटियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश में 221 पॉजिटिव केस आए। कोविड की तीसरी लहर आनी है लेकिन हमें बहादुरी और समझदारी से इसका मुकाबला करना है।

डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आज से देश के साथ ही मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र बच्चों के अभिभावकों से मेरा आग्रह है कि उनका कोविड टीकाकरण कराकर उन्हें कोविड से सुरक्षा का मजबूत कवच प्रदान करें। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की 95 फीसदी पात्र जनसंख्या को टीके का पहला डोज़ और 92 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है।टीकाकरण ही कोविड से बचाव का मजबूत सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों से एक अपील है कि वह वैक्सीन लगवाने के बाद अन्य विद्यार्थियों, आस-पड़ोस, परिचय के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। मेरे बच्चों, आप लोग यह जिम्मेदारी निभाएंगे तो वैक्सीनेशन से सभी को सुरक्षित किया जा सकेगा

Related Articles

Back to top button