इटौंजा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता को किया जागरूक
लखनऊ। थानाध्यक्ष इटौंजा रविंद्र कुमार के नेतृत्व में होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु एडीसीपी नार्थ थाना इटौंजा थानाध्यक्ष सैरपुर द्वारा महोना, इटौंजा,पुहुपपुर, रायपुर, राजापुर, अन्य गांवों कस्बों में पैदल मार्च व फ़्लैग मार्च करके आम जनमानस व लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। आने वाले त्यौहार को शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ बनाएं। शराब पीकर वाहन ना चलाएं अनावश्यक इधर उधर ना घूमे परिवार के साथ मिलकर होली का त्योहार मनाए। और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई सभी के साथ या त्यौहार धूमधाम से मनाया जाए। अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग अभद्र टिप्पणी गाली गलौज करता नजर आए तो तत्काल डायल 112 को सूचित करें।
फ्लैग मार्च में मौके पर एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर, इटौंजा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार,सैरपुर थाना प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, धीरेंन्द वर्मा, महेश शुक्ला, महोना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन,महिगवां चौकी प्रभारी शिव सिंह, हेड कांस्टेबल रवि शंकर सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामराज यादव, दिनेश यादव, सहित अन्य पुलिसकर्मी गस्त में मौजूद रहे।