म्यांमार में पत्रकार की हत्या, यूनेस्को ने की निंदा
पेरिस। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने म्यांमार में पत्रकार साई विन उंग उर्फ ए साई की हत्या की निंदा की है। यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे ज़ोले ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “मैं ए साई की हत्या की घोर निंदा करता हूँ। साई विन उंग जैसे मीडियाकर्मी अपनी जान को सिर्फ इसलिए जोखिम में डालते हैं कि वह लोगों तक सही सूचना पहुंचा सके।
उनके काम को न केवल सराहना मिलनी चाहिए बल्कि नागरिकों को किसी तरह के हमले से सुरक्षा देने वाले अंतराष्ट्रीय मानवता कानून के तहत ऐसे लोगों को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए।” वह फेडरल न्यूज जनरल में कार्यरत थे और केयिन में शरणार्थियों की स्थिति की रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान सेना हमले में ए साई की मौत हो गयी। यूएन न्यूज ने संगठन के हवाले से कहा कि साई विन आंग दिसंबर 2021 के दौरान म्यांमार में मारे गए दूसरे पत्रकार थे।