उत्तर प्रदेश
कैलामाता का लक्खी मेला 29 मार्च से होगा आयोजित
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के करौली में कोरोना के कारण गत दो साल से निरस्त हुआ उत्तर भारत का प्रसिद्व कैलामाता लक्खी मेला इस बार 29 मार्च से आयोजित होगा। मेले को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। गौरतलब है कि एक पखवाड़े तक चलने वाले उत्तर इस मेले में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि प्रांतों से करीब 50 से 60 लाख श्रद्धालु आते हैं। साल 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण मेला निरस्त हो गया था। बताया गया कि मेले के लिए प्रदेश भर के विभिन्न आगरों से 500 रोडवेज बसों की व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते मेले में 125 सीसीटीवी कैमरों के जरिए गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।