ग्वालियर में एटीएम मशीन तोड़कर लाखों की चोरी
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन-तीन अलग-अलग एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते रविवार की देर रात चोरों की गैंग ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बैंक के एटीएम तोड कर करीब 43.68 लाख रूपये चोरी कर लिये। चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो और एक एटीएम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बनाया।
पुलिस ने आज बताया कि इन तीनों घटनाओं के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के पडाव थाना क्षेत्र के रविनगर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को चोरों ने गैस कटर से काट कर करीब 17 लाख उडा दिये। इसके बाद चोरों ने उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाकर वहां से करीब 13 लाख रूपये उडा दिये। डीडी नगर पुलिस चौकी के पास एटीएम को तोडकर वहां से 13 लाख 68 हजार रूपये चोरी कर लिये।