राष्ट्रीय
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30.25 करोड़ के पार
वॉशिंगटन। दुनिया इस समय कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की कहीं तीसरी और कहीं चाथी लहर का सामना कर रही है, इसी क्रम में विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़कर 30.25 करोड़ के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,25,88,049 हो गई है। वहीं इस बीमारी से अब तक 54 लाख 78 हजार 731 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए दुनियाभर में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण के तहत अब तक नौ अरब 37 करोड़ 29 लाख तीन हजार 970 लोगों को टीके दिए जा चुके है। इसी क्रम में कई देशों में तीसरी डोज और बूस्टर डोज भी दी जा रही है।