मथुरा में छह और कोरोना संक्रमित मिले
मथुरा। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में कोरोना वायरस के छह और संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति युगांडा से आया है। रैपिड रिस्पांस टीम के इंचार्ज डा भूदेव सिंह ने बताया कि बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा में अब कोविड-19 संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17 हो गई है। छह नये मरीजों में 52 वर्षीय अमित एक सफ्ताह पहले युगांडा से आया था। इसके अलावा भैंस बहोरा निवासी 21 वर्षीय युवक सचिन एवं 13 वर्षीय किशोर अथर्व, रैन्डम सैम्पलिंग में संक्रमित पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 38 वर्षीय, अमित पाठक एवं 32 वर्षीय दीपिका चतुर्वेदी दो महीने पहले सिंगापुर से आए थे और चैबिया पाड़ा में रह रहे थे। सिंगापुर वापस जाने के लिए जब उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो वे कोविड-19 संक्रमित पाए गए। राधापुरम स्टेट गोवर्धन चैराहा निवासी 54 वर्षीय संदीप अग्रवाल भी रैन्डम सैम्पलिंग में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजे गए हैं। जिन स्थानों पर संक्रमित मिले हैं उस क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बना दिया गया है तथा सभी संक्रमितों को होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है।