राष्ट्रीय

वर्ष 2022 में उर्स एवं पुष्कर मेले का राजकीय अवकाश घोषित

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वर्ष 2022 के लिये ख्वाजा साहब के सालाना उर्स पर चांद दिखने पर आठ या नौ फरवरी एवं पुष्कर मेले के लिए सात नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया गया हैं। क्लक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अपनी शासकीय शक्तियों का उपयोग करते हुए वर्ष 2022 के लिये राजकीय अवकाश घोषित किए हैं।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार ख्वाजा साहब के सालाना उर्स का चांद दिखाई देने पर 8 या 9 फरवरी को स्थानीय अवकाश तथा सात नवम्बर को पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। क्लक्टर ने उर्स की तैयारियों के लिये आज बैठक भी बुलाई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन तथा अन्य सभी विभागों के अलावा दरगाह कमेटी, दरगाह से जुड़ी दोनों अन्जुमनों के नुमाइंदे हिस्सा लेंगे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बैठक में उर्स आयोजन की सीमाओं पर विचार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का के 810वें सालाना उर्स का झण्डा 27 जनवरी 2022 को चढाया जाना है।

Related Articles

Back to top button