डिजिटल लेनदेन के प्रकार एवं सावधानियां’ प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
लखनऊ। मोहनलालगंज सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक आलोक रंजन के अध्यक्षता व केनरा बैंक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रशिक्षक अजय शुक्ला की उपस्थिति में केनरा बैंक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 30 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया वित्तीय साक्षरता से संबंधित क्विज में विजेता प्रशिक्षणार्थियों को उपहार भी दिए गए इस कैंप में सहायक महाप्रबंधक द्वारा डिजिटल लेनदेन के प्रकार, इससे होने वाली सुविधा व लेनदेन के दौरान आवश्यक सावधानियों के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया। केनरा बैंक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को केनरा बैंक की विभिन्न प्रकार की डिस्टल बजट व ऋण योजनाओं के बारे में भी बताया काम के दौरान वित्तीय साक्षरता से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रशिक्षणार्थियों को उपहार भी दिए गए।