अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका और जापान हाइपरसोनिक मिसाइलों से सुरक्षा को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे: ब्लिंकन
वाशिंगटन। अमेरिका और जापान जल्द ही हाइपरसोनिक मिसाइलों के खिलाफ रक्षा विकसित करने और नयी अंतरिक्ष-आधारित क्षमताओं पर द्विपक्षीय सहयोग को लेकर एक समझौते पर हस्तारक्षर करेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरूवार को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और जापान के रक्षा मंत्री के साथ एक वर्चुअल बैठक में कहा, “ हम एक नया अनुसंधान और विकास समझौता करने जा रहे हैं जोकि हमारे वैज्ञानिकों, हमारे इंजीनियरों और कार्यक्रम प्रबंधकों के लिए अंतरिक्ष-आधारित क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए हाइपरसोनिक खतरों का मुकाबला करने से लेकर सामने आ रहे रक्षा संबंधी मुद्दों पर सहयोग को आसान बनायेगा।” श्री ब्लिंकन ने कहा अगामी दिनों में अमेरिका और जापान नये पांच वर्ष के समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।