उत्तर प्रदेशराजनीति

देवरिया में सपा भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट,पांच घायल

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये है जिनमें दो को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया सदर विधानसभा में गौरी बाजार क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में देर रात एक दावत में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई। इस घटना में पांच लोगों को चोटें आई हैं। दो लोगों मयंक ओझा और सुनील ओझा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

भाजपा समर्थकों का आरोप है कि सपा प्रत्याशी के समर्थक गांव में रात में पैसा और शराब बांट रहे थे, जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने गुरूवार को बताया कि करमाजीपुर गांव में एक दावत पार्टी के दौरान कथित रूप से दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी जिसमें एक पक्ष को चोंटे आई है। घटना स्थल पर फोर्स लगा दी गई है। इस सम्बंध मे पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button