उत्तर प्रदेश

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता : आईजी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये पूरा किया जायेगा।  सत्यनारायण ने शुक्रवार को जिले का दौरा कर चुनावी परिदृश्य को देखते हुए जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी के साथ अन्य अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण सभी सर्किल के सीओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा सीट घोषणा कभी भी हो सकती है। जौनपुर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करना और चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त र्कारवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button