उत्तर प्रदेश

सपा गठबंधन यूपी में बनायेगा सरकार : सिराज

जौनपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) एवं उसके सहयोगी दलों की पूर्ण बहुमत के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।
शिया कालेज में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी गठबंधन को एनसीपी के समर्थन का ऐलान करते हुए उन्होने कहा कि एनसीपी सपा के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ रही है और सपा गठबंधन पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाकर राजतंत्र को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। चार चरणों के चुनाव के रुझान आने के बाद भाजपा नेताओं की सियासी ज़मीन खिसक गई है अब भाजपा प्रदेश के माहौल को खराब करने के लिए अनर्गल बयान बाज़ी कर रही है जिसका मुह तोड़ जवाब जनता देगी ।

उन्होने विश्वास जताया कि पवार ने जिस तरह महाराष्ट्र से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे हैं, उसी तरह समाजवादी पार्टी समेत अन्य सहयोगी दल की मदद से यूपी से भी बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंकने में हम सभी कामयाब होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button