उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूजलखनऊ

भाषा विश्वविद्यालय के बीटेक आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स एण्ड मशीन लर्निंग के 7 छात्र – छात्राओं का पेटीएम कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

सफल प्लेसमेंट ड्राइव: भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में पेटीएम कंपनी ने चयनित किए छात्र-छात्राएँ

KMCLU: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के इंजीनियरिंग संकाय में पेटीएम ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह के मार्गदर्शन में हुई। कुलपति प्रो. सिंह ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा कराया गया। ड्राइव की मुख्य भूमिका आर्टफिशल इन्टेलिजन्स एण्ड मशीन लर्निंग के विषय प्रभारी डॉ सुमन कुमार मिश्र द्वारा निभाई गई।

KMCLU KMCLU KMCLU KMCLU

इन विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट 

अनिकेत प्रभाकर, तनिष्क, समीर मणि, गणेश , अर्जुन, अभिषेक एवं अज़ीम असलम का चयन पेटीएम कंपनी में 2.5 लाख के सालाना पैकेज पे हुआ। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(KMCLU)


यहाँ पढ़े : मुख्यमंत्री ने मुंबई में किए श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button