उत्तर प्रदेशलखनऊ

Illegal Plotting:अवैध कब्ज़े पर कार्रवाई: मोहनलालगंज में सरकारी जमीनों

Illegal Plotting:सम्पूर्ण समाधान दिवस…
शिवढरा में करोड़ो की सुरक्षित सरकारी जमीनो पर बिल्डरो का कब्जा,एडीएम से शिकायत
( भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एडीएम से शिकायत कर मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित सरकारी जमीनो से बिल्डरो का अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग,कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)राकेश सिंह ने उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह को शिकायती पत्र देते हुये योगेन्द्र सिंह निवासी छतौनी ने बताया उनके गांव में सार्वजनिक रास्ते व अभिलेखो में तालाब दर्ज भूमि पर उर्मिला पांडे व उनके बेटे मनीष व सतीश अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहे है,जनहित में सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाया जाना अति आवश्यक है।जिससे सैकड़ो ग्रामीणो को राहत मिलेगी।शिकायतकर्ता ने बताया अवैध कब्जेदारो का आधा मकान व शौचालय भी पूर्व से तालाब की सुरक्षित जमीन पर बना हुआ है।एडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह बेटू ने करते हुये बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में गांटा स०-26स व 258मि समेत 1977ख,1977ग,1981 की बेशकीमती ग्राम समाज समेत पशुचर दर्ज सरकारी जमीनो पर बिल्डर कब्जा कर धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे है ओर शिकायतो पर अवैध कब्जा हटाने की बजाय नगर पंचायत के अधिकारी नोटिस नोटिस का खेल रहे है।मंडल अध्यक्ष ने कहा समय रहते गौरा में सरकारी जमीनो से बिल्डरो के अवैध कब्जे ना हटे तो भाजपा पदाधिकारी ग्रामीणो के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगे।एडीएम ने मंडल अध्यक्ष की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद को राजस्वर टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत मुकेश कुमार सिंह ने करते हुये बताया मोहनलालगंज के शिवढरा गांव में गांटा स०-272ड रकबा-2.260हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखो में तालाब दर्ज है समेत गांटा स०-38 व 272च जो की अभिलेखो में पशुचर समेत नवीन परती व झील दर्ज करोड़ो कीमत की बेशकीमती जमीनो पर कब्जा कर कई बिल्डर प्लाटिंग करने के साथ ही सड़क बना रहे है।पूर्व में शिकायतो के बाद भी राजस्वकर्मी कार्यवाही करने की बजाय बिल्डरो को अभयदान दे दिया।एडीएम ने एसडीएम को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद,बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Illegal Plotting

यह भी पढ़े:KMCLU: करियर मेडिकल कॉलेज और भाषा विश्वविद्यालय के बीच मौजूदा MOU में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को किया गया शामिल

इ-पेपर : Divya Sandesh

 

 

Related Articles

Back to top button