Bus fire:डबल डेकर बस का फरार चालक बिहार से गिरफ्तार,भेजा जेल

Bus fire:मोहनलालगंज।मोहनलालगंज में चार दिन पहले बिहार से दिल्ली जा रही 100यात्रियो से भरी एसी डबल डेकर स्लीपर बस में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद दो मासूमो समेत पांच की मौत हो गयी थी।हादसे के बाद चालक व कंडेक्टर मौके पर भाग निकले थे।मृतक मासूमो के पिता रामबालक की तहरीर पर पुलिस ने बस नम्बर के आधार पर मालिक समेत अज्ञात चालक व कंडेक्टर के विरूद्व गैर इरादन हत्या समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया फरार चालक व कंडेक्टर की गिरफ्तार के लिये उपनिरीक्षक गुडडू प्रसाद,उपनिरीक्षक संजय वर्मा व उपनिरीक्षक मनिंदर सिंह,उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश मिश्रा समेत पुलिस टीमो को बिहार भेजा गया था,रविवार को पुलिस टीम ने चालक शंकर यादव निवासी कोदरियाघाट थाना सिवई पट्टी जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया।सोमवार को पुलिस टीम गिरफ्तार चालक शंकर यादव को बिहार से मोहनलालगंज लेकर पहुंची पुलिस ने पुछताछ के बाद चालक को न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बस मालिक समेत फरार कंडेक्टर की भी पुलिस टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
Bus fire
यह भी पढ़े: School event:अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर निबंध लेखन व दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इ-पेपर : Divya Sandesh