Monday, March 20, 2023
More
    Homeव्यापारसोना 136 और चांदी 658 रुपए चमकी

    सोना 136 और चांदी 658 रुपए चमकी

    मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी की बदौलत आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 136 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 658 रुपए प्रति किलोग्राम चमक गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 1904.66 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1912 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर 1.39 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24.27 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

    वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 136 रुपये चढ़कर 50514 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 72 रुपये बढ़कर 50078 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान चांदी 658 रुपये की उछाल लेकर 64249 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 693 रुपये महंगी होकर 64399 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments