हिंदी न्यूज़

Fraud:अलीगंज में स्थित मास्टर प्रिंटर में हो रहा शिक्षा के नाम पर धोखा धड़ी!

Fraud:लखनऊ, अलीगंज में स्थित मास्टर प्रिंट्स जिसके मालिक शैलेन्द्र नाथ है. जहा स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट अपने असाइनमेंट्स व प्रोजेक्ट फाइल प्रिंट कराते है वहा खुले आम चला धोखाढाढी का रैकेट शिक्षा के नाम पर हो रहा पैसे कमाने का गंदा, शिक्षा के नाम पर कोई इतना भी गिर सकता है यह पहली बार देखा और सुना है

कैसे फसते स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट्स!

कुछ दिन पहले एक स्टूडेंट ने अपने कॉलेज के प्रोजेक्ट के सिलसिले में मास्टर प्रिंट्स जो की अलीगंज में स्थित है वह अपने प्रोजेक्ट को प्रिंट करवाने गया, जहा उसने अपनी सारी अपहर्ताओं जो की प्रोजेक्ट फाइल के संदर्भ में थी, की उसे कब और कैसी फाइल चाहिए वह बता और समझा कर ऐडवांस पेमेंट किया और वह से अपने घर चला गया जो की हर कोई छात्र व छात्रा करते आये है.

ऐडवांस पेमेंट लेके किया छात्र से धोखा धड़ी!

छात्र के दिए हुए समाये पर जब छात्र ने मास्टर प्रिंटर के मालिक शैलेन्द्र नाथ को कॉल किया तो आज कल, आज कल करता रहा मास्टर प्रिंटर का मालिक. जब छात्र के एग्जाम डेट के एक दिन पहले उसने मास्टर प्रिंटर के मालिक को फ़ोन किया तो तब भी उसका जवाब यही था की अभी भी तुम्हारी फाइल प्रिंट नहीं हुए है. जबकि छात्र का एग्जाम उसके दूसरे दिन था तब भी मास्टर प्रिंटर के मालिक शैलेन्द्र नाथ ने उसका ६ दिन बर्बाद किया और कहा की तुम्हे कल ९ बजे फाइल मिल जाएगी जबकि उसी दिन छात्र का एग्जाम १०:३० बजे था.

शैलेन्द्र नाथ ने किया छात्र के साथ अभद्रता!

छात्र का जिस दिन एग्जाम था उसी दिन सुबह मास्टर प्रिंटर के मालिक शैलेन्द्र नाथ को जब छात्र ने फ़ोन किया तब वह उससे टालने लगा और गुस्से और अब्द्र भाषा का प्रयोग कर कहा की फाइल में अपने दिए हुए टाइम पे ही दूँगा. छात्र का एग्जाम उसके अगले १ घंटे में था. अब छात्र क्या करता छात्र उसकी दूकान जो की अलिंगंज में स्थित थी दिए गए टाइम पे वह पंहुचा तो वह दूकान ही नहीं खुली थे छात्र ने आस पास के लोगो से भी बात की तो पता चला की यह ठग है और कए विद्यार्थियों के साथ ऐसा कर चूका है. छात्र ने जब दोबारा शैलेन्द्र नाथ को फोम किया तो उसने गुस्से में छात्र के साथ अभद्रता की और कहा की तुम ज़िंदगी में कुछ नहीं कर पाओगे कहते कॉल कर दी और न ही दूकान पर आया इसकी वजह से छात्र का साल तो खराब हुआ ही हुआ और ऐडवांस पेमेंट के नाम पे ठगी की. छात्र के पास ऐडवांस पेमेंट की रेसेप्ट और कॉल रिकॉर्डिंग भी अवेलेबल है.

प्रशासन से मेरा यह अनुरोध है की विद्यार्थियों का समर्थन कर इसपर कड़ी करवाई होनी चाहिए ताकि अगली बार ऐसा किसी भी छात्र के साथ न हो पाए.

Fraud

यह भी पढ़े:Team India: जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान? गावस्कर, श्रीकांत और मांजरेकर ने किया समर्थन

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button