अन्तर्राष्ट्रीय

South Korea : दक्षिण कोरिया में कोरोना के 6,172 नये मामले

South Korea

South Korea : सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,172 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 1,81,74,880 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह संक्रमण के दैनिक औसत मामलों की संख्या 10,186 रही। नए मामलों में 35 विदेश से आये लोगों के हैं, जिनकी कुल संख्या बढ़कर 33,064 हो गई हैं। देश में इस समय गंभीर संक्रमितों की संख्या इस वक्त 117 है, जो पिछले दिन की तुलना में 12 कम हैं। इस बीमारी के संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,299 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।


यहाँ पढ़े:Uttarakhand accident : आज होंगे मृतकों के अंतिम संस्कार

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button