उत्तर प्रदेश

Meerut Massacre: पति की हत्यारी मुस्कान को नहीं मिल रहा वकील, सरकारी मदद की गुहार

Meerut Massacre: मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी को कानूनी सहायता मिलने में मुश्किलें आ रही हैं। अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने अब सरकारी बचाव वकील की मांग की है। मुस्कान का कहना है कि उसका परिवार उससे बेहद नाराज है और उसकी पैरवी करने को तैयार नहीं है।

जेल में अलग-अलग बैरकों में आरोपी:

मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, ताकि वे एक-दूसरे के संपर्क में न आ सकें। उन्होंने बताया कि मुस्कान ने उनसे मिलकर बताया कि उसका परिवार उससे नाराज है और उसका केस नहीं लड़ेगा। इसलिए, उसे सरकारी वकील मुहैया कराया जाए। जेल प्रशासन ने इस संबंध में अदालत को याचिका भेज दी है।

नशे की गिरफ्त में आरोपी:

जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान और साहिल दोनों नशे के आदी हैं। जेल में मुस्कान ने मॉर्फिन इंजेक्शन की मांग की, जबकि साहिल मारिजुआना मांग रहा है। दोनों ने खाना खाने से भी इनकार कर दिया है। जेल प्रशासन दोनों आरोपियों का नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रहा है और उन्हें योग और ध्यान सत्रों में भी भेजा जा रहा है।

पिता ने की बेटी के लिए मृत्युदंड की मांग:

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने अपनी बेटी के लिए मृत्युदंड की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके दामाद को न्याय मिलना चाहिए और मुस्कान ने जो किया है, वह अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए।

मामले की पृष्ठभूमि:

मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला मेरठ में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

Meerut Massacre

यह भी पढ़े: Lucknow Crime: तंत्र-मंत्र के चक्कर में नानी ने मासूम नातिन की बलि दी, आजीवन कारावास की सजा!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button