राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश मिले कोरोना के 1320 नये मरीज, सक्रिय मरीज हुए 3780

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1320 नये मामले पाये गये।
डॉ मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1320 नए केस आए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कुल 3780 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर 1.94 फीसदी और रिकवरी रेट 97.90 फीसदी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है। कोरोना की तीसरी लहर की परिस्थितियां पहली और दूसरी लहर से थोड़ा अलग हैं। अधिकांश लोगों को वैक्सीन लगी होने से संक्रमित तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। डाॅ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।

Related Articles

Back to top button