राष्ट्रीय

कोरोना के खौफ के बीच भी कश्मीर में पर्यटकों का जमावड़ा

श्रीनगर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और सुरक्षा चिंताओं के बीच भी कश्मीर घाटी में पर्यटकों का आना कम नहीं हुआ और साल 2021 में घाटी में करीब छह लाख पर्यटकों का आवागमन हुआ। इस वर्ष नवंबर में पर्यटकों की भीड़ यहां सबसे ज्यादा दिखी।

यहां इस दौरान 1.27 लाख लोग वादियों की खूबसूरती का लुफ्त उठाने बाहर से आये, जिनमें से 155 विदेशी नागरिक थे। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक गुलाम नबी इटू ने यूनीवार्ता को बताया, ”पिछले दो सालों की तुलना में इस बार कश्मीर में पर्यटन की संख्या जबरदस्त थी। निश्चित तौर पर्यटन की दृष्टि से यह एक खूबसूरत मौसम था।” श्री इटू ने कहा कि साल 2016, 2018 और 2019 के शुरुआती महीनों में कश्मीर में पर्यटन का सीजन बेहतर था।

हालांकि महामारी के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए विभाग ने देश भर में प्रचार अभियान चलाए और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने कहा, ”पर्यटकों का विश्वास पूरी तरह से जीतने के लिए पर्यटन हितधारकों और सेवा प्रदाताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया गया और अब घाटी में पर्यटन अच्छा खासा चल रहा है।”

Related Articles

Back to top button