राष्ट्रीय

कोविड टीकाकरण में 145.68 लाख टीके लगे

नयी दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देशभर में 23 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 145.68 करोड से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 23 लाख 30 हजार 706 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 145 करोड़ 68 लाख 89 हजार 306 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 33750 नये मरीज सामने आये हैं।

इसके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 45 हजार 482 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.42 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.84 प्रतिशत हो गयी है। कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन से 23 राज्यों में 1700 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 510, दिल्ली में 351 और केरल में 156 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 639 व्यक्ति उबर चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 10846 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 78 हजार 990 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 68 करोड़ नौ लाख 50 हजार 476 कोविड परीक्षण किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button