राष्ट्रीय

मोदी ने शिव कुमार पारीक के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक करीबी सहयोगी रहे शिव कुमार पारीक के निधन पर रविवार को गहरा दुख व्यक्त किया। श्री पारीक का शनिवार को इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह राजस्थान के जयपुर में किया गया।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,’श्री शिव कुमार पारीक जी के निधन से दुखी हूं। हमारी पार्टी की विचारधारा में मजबूती के साथ गहराई तक जुड़े रहकर उन्होंने खुद को सेवा, राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया और अटल जी के साथ मिलकर काम किया। हमारे बीच हुई बातचीत को सदैव याद रखूंगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
उल्लेखनीय है कि श्री पारीक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक रहे श्री पारीक ने जनसंघ के काल से ही श्री वाजपेयी के साथ काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री कई बार श्री पारीक के घर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button