राष्ट्रीय

देश में 71 हजार से अधिक नए सक्रिय मामले बढ़े

नयी दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस महमारी का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान 71 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। इस बीच बुधवार को 91 लाख 25 हजार 099 कोविड टीके लगाये गये हैं और गुरूवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 48 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 90,928 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 51 लाख नौ हजार 286 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गये हैं। इसी अवधि में 325 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 82 हजार 876 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19,206 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 43 लाख 41 हजार 009 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

corona

इसी अवधि में 14 लाख 13 हजार 30 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 68 करोड़ 53 लाख पांच हजार 751 कोविड परीक्षण किए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.81 और रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 26 राज्यों में 2630 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 797, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 236 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 995 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 21199 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 91204 हो गयी है और इस अवधि में आठ मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141581 तक पहुंच गया है। राज्य में 5331 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6524247 हो गयी है। महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल का दूसरा और केरल का तीसरा स्थान है।

corona

पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 7567 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33042 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 17 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19827 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1625454 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 2730 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 23607 हो गयी हैं। राज्य में 1813 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5190913 हो गयी है। इस अवधि में 258 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48895 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

Related Articles

Back to top button