राष्ट्रीय

रिलायंस ने विदेशी मुद्रा बांड में जुटाये चार अरब डॉलर

नयी दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विदेशी मुद्रा बांड में चार अरब डॉलर जुटाये हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन बांड पर छमाही ब्याज देय होगा और ये सभी बांड असुरक्षित एवं गैर सबोर्डिनेटेड है। उसने कहा कि इस राशि का उपयोग ऋण चुकाने में किया जायेगा। कंपनी ने कहा कि उसके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह अब तक देश में विदेशी मुद्रा बांड में जुटायी गयी सबसे बड़ी राशि है। उसने कहा कि इसके इस बांड को करीब तीन गुना अभिदान मिला और यह 11.5 अरब डॉलर के बराबर था। इसमें एशिया, यूरोप और अमेरिका के 200 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button