Monday, March 20, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयचोर रेलवे की तार चोरी कर ले गये

    चोर रेलवे की तार चोरी कर ले गये

    सतना। मध्यप्रदेश में सतना-रीवा रेल खंड के बगहाई स्टेशन के समीप करीब चार सौ मीटर तार काट कर ले गये।
    रेल्वे सुरक्षा बल के अनुसार सतना-रीवा रेल खंड के बगहाई स्टेशन के निकट 25000 वोल्टेज करंट की परवाह न करते हुये कल करीब 400 मीटर ओएच वायर काटकर ले गये। बताया गया कि वायर काटे जाने से सतना-रीवा के बीच करीब बारह घंटे तक गाड़ियों का परिचालन रूका रहा कुछ गाड़ियों को डीजल इंजन लगाकर रीवा तक ले जाया गया।

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments