Saturday, March 25, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयपटना में ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी समेत तीन...

    पटना में ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत, दो घायल

    पटना। बिहार में राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गर्दनीबाग थाना की पुलिस बेउर मोड़ के निकट गश्त पर थी तभी तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पुलिस जीप पर सवार दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

    दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छो़ड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार गृह रक्षा वाहनी (होमगार्ड) जवान प्रभु साह, पुखराज साह और चालक राजेश कुमार के रूप में की गयी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच)भेज दिया गया है।

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments