Monday, March 20, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयहफ्ते भर में दो मासूमों की मौत, सरकार के बोरवेल खुले नहीं...

    हफ्ते भर में दो मासूमों की मौत, सरकार के बोरवेल खुले नहीं रखने के निर्देश

    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में खुले बोरवेल में गिरने से दो मासूमों की मौत के मामले सामने आने के बाद आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिम्मेदारों से कहा गया है कि बोरवेल खुले नहीं रखे जाएं। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ये घटनाएं दु:खद और पीड़ादायक हैं। पीएचई विभाग और सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को कहा गया है कि खुले बोरवेल नहीं रखें।

    राज्य में पिछले एक सप्ताह में उमरिया और दमोह जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में दो बच्चों की खुले बोरवेल में गिरने से मृत्यु के मामले सामने आ चुके हैं। दमोह में कल ग्राम बरखेड़ा बेस में तीन साल का बच्चा प्रिंस बोरवेल में लगभग 15 फीट की गहराई में जा फंसा था। उसे करीब सात घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। वहीं उमरिया जिले में भी चार दिन पहले तीन साल का एक मासूम बच्चा गौरव करीब 200 फुट गहरे बोरवेल में 30 फुट की गहराई पर जा फंसा था। उसे भी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका था।

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments