उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज

रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगी रंजीता,मिला निमन्त्रण

आरएसएस अवध प्रांत संपर्क प्रमुख ने सौंपा निमंत्रण पत्र

  • Ramlala
  • महिलाओं व पुरुषों की टोली ने घर-घर पहुँचाया पूजित अक्षत

बहराइच। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले में निमंत्रण आ रहा है। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत संपर्क प्रमुख वरिष्ठ प्रचारक गंगा सिंह ने सामाजिक चेतना एवं समरसता के लिए काम करने वाली नगर निवासिनी रंजीता वाल्मीकि एडवोकेट को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है। वे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी।

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में रविवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान राम भक्तों ने घर-घर पहुंचकर अयोध्या में पूजित अक्षत सौंपकर 22 जनवरी को घरों व मंदिरों को रोशन कर उत्सव मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक डॉ.अवधेश, संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र, विभाग सेवा प्रमुख रणंजय सिंह, राष्ट्रीय सेवा का समिति की विभाग कार्यवाहिका सुनीता मौजूद रहे। नगर के सभी 26 बस्तियों में आज अंतिम दिन छूटे हुए सभी परिवारों में अक्षत वितरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें संघ के सभी अनुसांगिक संगठन सहभागिता कर रहे हैं नगर की आजाद बस्ती में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक धनंजय ने सह नगर कार्यवाह रामसकल एवं टोली के साथ किया अक्षत वितरण दूसरी ओर न्याय पंचायत डीहा के परसौरा ग्राम पंचायत में जिला सेवा प्रमुख रमेश, खंड संघ चालक धनंजय, खंड कार्यवाह धर्मेंद्र,हेमा निगम, राम किशुन, मनीष, राकेश वर्मा, पंकज मिश्रा, ध्यानवर्धन समेत सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति तथा स्वयंसेवक बंधुओं ने पूजित अक्षत भेंट किया

Ramlala,Ramlala


यहाँ पढ़े : बीजेपी नेताओं के साथ शुरू हुआ यूपी मंदिरों में स्वच्छता अभियान, वीडियो

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button