निर्यात में तेजी से शेयर बाजार को लगे पंख
मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बीच पिछले वर्ष दिसंबर में देश के निर्यात में 37 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार को पंख लग गए और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर रहे। निर्यात में तेजी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की अपनी अब तक के सबसे बड़े रुपये बांड की बिक्री की योजना से निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई।
इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 672.71 अंक की छलांग लगाकर 59,855.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 179.55 अंक उछलकर 17,805.25 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कमजोर रही। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.05 फीसदी बढ़कर 25,257.28 अंक और स्मॉलकैप 0.39 फीसदी चढ़कर 29,925.67 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3489 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1890 तेजी जबकि 1489 में गिरावट रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों में लिवाली जबकि 15 में बिकवाली हुई। इस दौरान रियल्टी, धातु और हेल्थकेयर समूह की 0.74 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 16 समूहों में तेजी रिकॉर्ड की गई।
बेसिक मैटेरियल्स 0.15, सीडीजीएस 0.39, ऊर्जा 1.77, एफएमसीजी 0.74, वित्त 1.07, इंडस्ट्रियल्स 0.35, आईटी 0.47, दूरसंचार 0.71, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 0.21, बैंकिंग 1.31, कैपिटल गुड्स 0.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.73, तेल एवं गैस 1.16, पावर 2.25 और टेक समूह के शेयर 0.47 फीसदी चढ़े। कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच वैश्विक बाजार में निवेशकों ने जमकर निवेश किया। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.16, जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 1.77 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.06 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.20 प्रतिशत की नरमी रही।